Google में हमारा मानना है कि लोग ऑनलाइन होंगे तो अच्छी बातें होती हैं.

हालांकि आज भी दुनिया में बहुत-से लोग - दरसअल दुनिया की दो तिहाई आबादी इंटरनेट से अछूती है।

और इनमें से दो तिहाई महिलाएं हैं।

भारत में तो केवल 17 प्रतिशत महिलाएं ऑनलाइन हैं।

गूगल ने यह लिंग भेद दूर करने की ठान ली है। यह गांव-गांव की महिलाओं को बताएगा कि कैसे इंटरनेट की मदद से वे अपनी और पूरे समाज की जिन्दगी संवार सकती हैं। गूगल इंडिया ने टाटा ट्रस्ट्स के साथ मिल कर शुरू किया एक खास प्रोग्राम इंटरनेट साथी जिसका मकसद पूरे भारत के गाव-गांव की महिलाओं को इंटरनेट का इस्तेमाल सिखाना है और इसके लिए उन्हें इंटरनेट योग्य डिवाइस भी देना है। ये ‘साथी’ अपने पड़ोसियों और आसपास के गांवों की महिलाओं को सिखाएंगे कि कैसे इंटरनेट से जुड़ें और इंटरनेट पर अलग-अलग विषयों की जानकारी हासिल करें जैसे सरकार की योजनाएं, स्वास्थ्य और मौसम की जानकारी। सीखने-सिखाने के साथ शिक्षा चक्र चल पड़ेगा जिससे युवा पीढ़ी और ग्रामीण भारत की बड़ी आबादी की जिन्दगी बदल जाएगी।