राजस्थान के अलवर की चेतना एक इंटरनेट साथी हैं.
उन्होंने अपनी पड़ोसन को सिखाया कि इंटरनेट के जरिये पेट के दर्द के लिए घरेलू नुस्खे ढूंढ निकालना कितना आसान है.
दोनों ने मिल कर अदरक का काढ़ा बनाने का तरीका ढूंढ निकाला जिससे बहुत आराम मिला.

इसके बाद से गांव के लोग उन्हें चेतना नहीं बल्कि ‘इंटरनेट साथी’ बुलाते हैं और अक्सर उनके पास सलाह और जानकारी मांगने आते हैं.
उन्होंने किसानों के एक समूह को भी इंटरनेट इस्तेमाल करना सिखाया. इन किसानों ने इंटरनेट से जानकारी लेकर अपने खेतों को कीड़ों से बचाया.
कड़ी मेहनत और सही जानकारी हाथ लगने से पिछले गर्मी के मौसम में एक पूरे समुदाय को चावल की कोई कमी नहीं रही.